April 21, 2025

महारोजगार मेला 26 सितंबर को एचएसवीपी कन्वेंशन सेंटर में किया जाएगा आयोजित

Faridabad/Alive News : हरियाणा कौशल विकास मिशन द्वारा 26 सितंबर को फरीदाबाद जिले में एक महारोजगार मेला आयोजित किया जा रह है। इस अवसर पर जिले की प्रमुख कंपनियां जैसे कि मिंडा, एस्कॉर्ट, जेबीएम, हिताची, पुखराज, ऐमेज़ॉन, पेटीएम, रूप ऑटो मोबाइल, आदि उपस्थित रहेंगे।

इस अवसर पर कोई भी विद्यार्थी जिसने दसवीं, 12वीं या ग्रेजुएशन की हो, वह इस सुनहरे अवसर का फायदा उठा सकता है। हरियाणा कौशल विकास मिशन की परियोजना प्रबंधक अधिकारी नेहा छाबड़ा ने बताया कि हरियाणा कौशल विकास मिशन का मकसद लोगों को प्रशिक्षित करके बेरोजगारी को दूर भगाना है। जिसके तहत 26 सितंबर को कन्वेंशन सेंटर, सेक्टर 12, फरीदाबाद मे यह महा रोजगार मेला आयोजित किया जा रहा है जिस के मुख्य अतिथि केंद्रीय ऊर्जा एवं भारी उद्योग राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर तथा हरियाणा के परिवहन एवं स्किल डेवलपमेंट मंत्री मूलचंद शर्मा होंगे।