January 13, 2025

चोरी की मोटरसाइकिल बेचने वाला आरोपी गिरफ्तार

Faridabad/Alive News : चोरी की मोटरसाइकिल बेचने के आरोप में क्राइम ब्रांच सेन्ट्रल की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी सौरव उर्फ सोनू मूल रूप से बिहार के वैशाली जिले का रहने वाला है हाल हरकेश नगर फरीदाबाद में रह रहा है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी के खिलाफ गुप्त सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई जिस पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को चोरी की मोटरसाइकिल सहित फरीदाबाद से गिरफ्तार किया है।

आरोपी से पूछताछ में पता चला की 13 सितम्बर को थाना पल्ला के एरिया से एक मोटरसाइकिल को चोरी किया था। जिसका मुकदमा थाना पल्ला में दर्ज है।
क्राइम ब्रांच प्रभारी ने बताया कि आरोपी नशे का आदी है। आरोपी को आज पेश अदालत कर जेल भेज दिया गया है।