November 24, 2024

नशे की ओवरडोज लेने से 22 वर्षीय युवक की हुई मौत, दो के खिलाफ केस दर्ज

Chandigarh/Alive News : जनता कालोनी में 22 वर्षीय युवक की नशे की ओवरडोज से मौत होने का मामला सामने आया है। युवक की पहचान गगनदीप के रूप में हुई है। मामला चार दिन पुराना है। अब उसके परिजनों ने दो युवकों पर नशीला पदार्थ देने का आरोप लगाया है। मिली जानकारी के अनुसार उसने अपने देवर को इन दोनों युवकों के साथ नशा करते देखा था। उन्होंने ही उसे ओवरडोज दी, जिस कारण गगनदीप की जान गई। पुलिस ने दोनों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है।

मिली जानकारी के अनुसार जनता कालोनी निवासी मोहित ने पुलिस को शिकायत दी थी कि उसका भाई गगनदीप 15 सितंबर को दोपहर करीब 12 बजे अपना वेतन लेने आईडीसी, हिसार रोड स्थित एक फैक्टरी में गया था। रात को भी वह लौटकर नहीं आया। अगले दिन सुबह उसका शव सूत मिल के गेट नंबर 2 के सामने एक दुकान के चबूतरे पर पड़ा मिला था। 

जब वे मौके पर पहुंचे, तब तक पुलिस पहुंच चुकी थी। उसके भाई के मुंह और नाक से झाग निकल रहा था। एफएसएल की टीम ने जांच की लेकिन शरीर पर कहीं चोट के निशान नहीं मिले थे। जेब से कुछ नहीं मिला था। पुलिस ने शव का डॉक्टरों के पैनल से पोस्टमार्टम कराया। अब उसकी भाभी स्नेहलता ने बताया कि 15 सितंबर को शाम करीब चार बजे वह घरेलू सामान लेने जा रही थी। तब उसने गली के पार धर्मकांटे के पास सोनू, जड़ेजा और एक अन्य युवक को गगनदीप के साथ ऑटो में बैठकर नशा करते देखा था। 

भाभी के अनुसार सोनू और जड़ेजा ने ही जानबूझकर गगनदीप को ज्यादा मात्रा में नशीला पदार्थ दे दिया। इससे उसकी हालत बिगड़ गई। समय पर इलाज के लिए भर्ती न कराने पर उसकी मौत हो गई। पुलिस परिजनों के बयानों के आधार पर मामले की जांच कर रही है।