April 22, 2025

फिश प्लेट चोरी कर ले गए चोर, शिकायत दर्ज

Palwal/Alive News : गदपुरी थाना स्थित कंपनी से चोर 9 फिश प्लेट ईआरएस को चोरी कर ले गए। पुलिस ने कंपनी के स्कियोरिटी सुपरवाइजर की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस जांच अधिकारी विकास के अनुसार जिला बुलनशह (यूपी) के गांव भांवरा निवासी अशोक भाटी ने शिकायत दर्ज कराई है कि में असवाटी गांव स्थित बाला जी कंपनी में स्कियोरिटी सुपरवाइज के पद पर कार्यरत हूं। यह कंपनी डब्ल्यूडीएफसी प्रोजेक्ट के तहत रेलवे निर्माण का काम कर रही है। कंपनी से गत 28 अगस्त व 14 सिंतबर के अंतराल में 9 फिश प्लेट ईआरएस की गायब हो गई। जिनको कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।