December 24, 2024

एनडीए में उत्तीर्ण विद्यार्थियों के साक्षात्कार के लिए जल्द निर्धारित होगी तारीख

Faridabad/Alive News : एनडीए की कोचिंग प्रदान करने वाली फोकस संस्था द्वारा एनडीए की प्रथम स्क्रीनिंग परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है। जिसकी सूची सभी जिला शिक्षा अधिकारियों द्वारा हरियाणा विद्यालय शिक्षा निदेशालय को उपलब्ध करवा दिया गया है। जिसमें कक्षा 11वीं के 154 और कक्षा बारहवीं के 50 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए है। यह जानकारी शिक्षा निदेशालय द्वारा जारी एक पत्र के माध्यम से दी गयी है।

इसके अलावा पत्र में यह भी बताया गया कि अब फोकस संस्था के विशेषज्ञों की एक टीम एनडीए की परीक्षा में उत्तीर्ण हुए विद्यार्थियों का साक्षात्कार के माध्यम से चयन करेंगे। जिसके बाद विद्यार्थियों को एनडीए के प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल किया जाएगा। यह साक्षात्कार कार्यक्रम पांच राज्यों हिसार, अंबाला, रोहतक, गुरुग्राम और फरीदाबाद के डीईओ कार्यालय में आयोजित किया जाएगा। इसके अलावा जिस भी राज्य में साक्षात्कार कार्यक्रम आयोजित होगा उस राज्य के सभी विद्यार्थियों को तिथि की सूचना, साक्षात्कार का समय सहित स्थान की जानकारी उपलब्ध करा दी जाएगी।