December 25, 2024

गिरते भूजल की उपायुक्त कृष्ण कुमार ने की समीक्षा बैठक

Palwal/Alive News : उपायुक्त कृष्ण कुमार ने अटल भूजल योजना के तहत गिरते भूजल की गत दिवस समीक्षा बैठक की, जिसमें जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी, सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता, दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के कार्यकारी अभियंता, डीपीएमयू के सदस्य वारिश खान, सुकेडिया, मोहित कुमार व डीआईपी टीम के मुख्य डॉक्टर मुखर्जी ने भाग लिया।
समीक्षा बैठक में उपायुक्त ने निर्देश दिए कि जो भी डबल्यूएसपी बनाए जाने हैं। उसके लिए सभी मुख्य विभागों की मदद ली जाएगी, ताकि भविष्य में पानी के गिरते हुए स्तर को रोका जा सके और इसके लिए साप्ताहिक बैठक भी आयोजित की जाएगी। पलवल जिले के चार खंडों हथीन, पलवल, हसनपुर व होडल के गिरते भू जल स्तर को उठाने के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे।