January 13, 2025

Covid : एक्टिव मामले घटकर हुए 3.74 लाख, 24 घंटे में सामने आए 27 हजार नए मरीज

New Delhi/Alive News : देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 27 हजार 254 नए मरीज सामने आए हैं, 37 हजार 687 कोरोना बीमारी से उबरने में सफल रहे हैं जबकि 219 लोगों की इस बीमारी की वजह से मौत हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए ताजा आंकड़ों के बाद अबतक देश में सामने आए कोरोना संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 3 करोड़ 32 लाख 64 हजार 175 हो गई है। इन मामलों में से 3 करोड़ 24 लाख 47 हजार 032 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं जबकि अबतक 4 लाख 42 हजार 874 लोगों की कोरोना के कारण मौत हो चुकी है। इस वक्त देश में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 3 लाख 74 हजार 269 है।

सिक्किम, दादरा एवं नगर हवेली, हिमाचल प्रदेश, गोवा, लद्दाख और लक्षद्वीप में सभी वयस्कों को कोविड-19 रोधी टीकों की कम से कम एक खुराक दी जा चुकी है और देश में रविवार तक लोगों को दी गयी खुराकों की संख्या 74 करोड़ से अधिक हो गयी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी। को-विन पोर्टल से मिले आंकड़े के अनुसार रविवार को रात आठ बजे तक टीकों की करीब 50,25,159 खुराक दी गईं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया के कार्यालय ने ट्वीट किया, ‘‘100 प्रतिशत वयस्क आबादी को कोविड-19 रोधी टीके की पहली खुराक देने के लिए इन सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को बधाई। इन क्षेत्रों के स्वास्थ्यकर्मियों की लगन और प्रतिबद्धता विशेष रूप से सराहनीय है।’’

इस ट्वीट के साथ केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के कार्यालय ने एक चार्ट भी साझा किया जिसमें दादरा एवं नगर हवेली, दमन एवं दीव (6.26 लाख खुराक), गोवा (11.83 लाख खुराक) लद्दाख (1.97 लाख खुराक) और सिक्किम (5.10 लाख खुराक) सहित विभिन्न राज्यों का जिक्र है। इन राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 100 प्रतिशत योग्य आबादी को टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है।

देशव्यापी टीकाकरण अभियान 16 जनवरी को शुरू किया गया था, जिसमें पहले चरण में स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण हुआ था। अग्रिम मोर्चा के कर्मियों का टीकाकरण दो फरवरी से शुरू हुआ था। कोविड-19 टीकाकरण अभियान का अगला चरण एक मार्च से शुरू हुआ जिसमें 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों और गंभीर रोग से ग्रस्त 45 वर्ष और उससे अधिक आयु के लोगों के लिए टीकाकरण शुरू हुआ। देश ने एक अप्रैल से 45 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों के लिए टीकाकरण शुरू किया।

सरकार ने इसके बाद एक मई से 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों को टीकाकरण की अनुमति देकर अपने टीकाकरण अभियान का विस्तार करने का निर्णय लिया। मंत्रालय ने कहा कि देश में सबसे संवेदनशील आबादी वाले समूहों को कोविड-19 से बचाने के लिए टीकाकरण अभियान की नियमित रूप से समीक्षा की जाती है और उच्चतम स्तर पर निगरानी की जाती है।