January 6, 2025

महाराष्ट्र मित्र मंडल द्वारा गणेश की भव्य शोभा यात्रा निकाली गई

Faridabad/Alive News : महाराष्ट्र मित्र मंडल द्वारा सार्वजानिक श्री गणेश उत्सव गाँधी कॉलोनी स्थित श्री गणेश पार्क में मनाया जा रहा है. मंडल द्वारा दिनांक 9 सितम्बर को गणेश की भव्य शोभा यात्रा निकाली गई . शोभा यात्रा 5-बी 81 से 4 बजे शुरू होकर एन.आई.टी 5 की मार्किट से होते हुए उत्सव स्थल श्री गणेश पार्क में पहुची .

यात्रा कोविद 19 को देखते हुए सभी भक्तजनों ने 2 गज की दुरी हर वक़्त बनाई रखी एवं सभी ने अपने मास्क पहने रखे . भक्तो ने गणपति बाप्पा का स्वागत नाच गाकर किया एवं सभी भक्तजनों में उत्साह दखने वाला था . रास्ते में जहा जहा शोभा यात्रा रुकी वहा वहा भक्तो ने गणपति जी का आशीर्वाद लिया एवं माथा टेका . 10 सितम्बर प्रातः 10 बजे बाप्पा की स्थापना पुरे विधि विधान एवं वेध मंत्रोचार द्वारा की जाएगी .

सुधाकर पांचाल ने बताया की गणेश उत्सव का आयोजन बाल गंगाधर तिलक जी ने सभी जाती एवं धर्म लोगो को इकठा करने के लिए सार्वजानिक श्री गणेश उत्सव का आयोजन किया . आज के समय में एकजुटता की अधिक आवश्कता है ताकि हम इस महामारी को हरा सके .

शोभा यात्रा में मंडल के राजेन्द्र पांचाल , चिंतामणि वेध् , यशवंत पांचाल , सुधाकर पांचाल , भावना पांचाल , अक्षय ,पल्लवी पांचाल , विनय पांचाल , तेजस , वन्दना , किरण , ज्योति , विनय , शेखर , ओजस , करन शर्मा एवं मंडल के सभी कार्यकर्ता उपस्थित थे .