November 25, 2024

योजनाओं का लाभ लेने के लिए फसलों का 31 अगस्त तक करवाएं पंजीकरण : उपायुक्त

Faridabad/Alive News : उपायुक्त जितेंद्र यादव ने सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाने के लिए जिला के किसानों से मेरी फसल-मेरा ब्यौरा खरीफ की फसलों का पंजीकरण करवाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने पंजीकरण की अंतिम तिथि 31 अगस्त निर्धारित की है। उन्होंने कहा कि जो किसान किसी कारणवश अभी तक खरीफ की फसलों का पंजीकरण नहीं करवा पाए हैं वे 31 अगस्त तक अपनी फसलों का पंजीकरण अवश्य करवाएं।

उपायुक्त जितेंद्र यादव ने कहा कि फसलों का पंजीकरण करवाने के लिए संबंधित किसान के पास परिवार पहचान पत्र का होना अनिवार्य है। इसके साथ ही उन्होंने किसानों से यह अनुरोध भी किया कि वे बोई गई फसल का सत्यापन करवाने में प्रशासन का सहयोग दें ताकि फसल का उठान सही समय पर किया जा सके। उन्होंने दोहराया कि किसानों द्वारा अपने कृषि उत्पादों को मंडियों में बेचने से संबंधित योजनाओं का लाभ उठाने के लिए अपनी फसलों का पंजीकरण मेरी फसल-मेरा ब्योरा पोर्टल पर करवाना जरूरी है। फसलों के पंजीकरण के लिए 31 अगस्त तक https://fasal.haryana.gov.in/ पार्टल को खोला गया है। इससे संबंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करने के लिए टोल फ्री नंबर 1800-180-2117 पर भी संपर्क किया जा सकता है।