January 13, 2025

पत्नी की बेरहमी से हत्या के बाद शव को पत्तों से ढका, आरोपी गिरफ्तार

Faridabad/Alive News : दिल्ली के जैतपुर निवासी एक युवक ने बृहस्पतिवार शाम को अपनी पत्नी की गला रेतकर हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी ने कालिंदी कुंज थाने में खुद को सरेंडर कर दिया। आरोपी ने बताया कि चाकू घोंपकर उसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी है और शव को पाली चौकी इलाके में अरावली की पहाड़ियों में पत्तों से ढंक दिया है। इसके अलावा आरोपी को पत्नी के चरित्र पर भी शक था। आरोपी को शक था कि उसकी पत्नी के एसडीएम कार्यालय में तैनात सीनियर अधिकारी से अवैध संबंध हैं। सूरजकुंड थाना पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

आरोपी के मुताबिक उसने शव पाली रोड पर फेंक दिया है। सूचना मिलने के बाद पुलिस पाली रोड पहुंची। जहां अरावली की पहाड़ियों में एक शव पड़ा मिला। वहीं युवती के गले पर कटने के निशान भी थे। मामले की जानकारी मिलने के बाद मृतका के परिजन थाना सूरजकुंड में पहुंचे।

मिली जानकारी के अनुसार मो. निजामुद्दीन साजिश के तहत राबिया को अपनी मोटरसाइकिल से पाली रोड पर सूरजकुंड के जंगल में ले गया। यहां पर अवैध संबंधों की बात को लेकर दोनों में झगड़ा हो गया। इस पर आरोपी मो. निजामुद्दीन ने चाकू से राबिया पर हमला कर दिया। आरोपी ने राबिया के गर्दन में चाकू से कई वार किए थे।

युवती के पिता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया। युवती के पिता का कहना है कि निजामुद्दीन ने उनकी बेटी की दिल्ली सिविल डिफेंस में नौकरी लगवाने में मदद की थी। आरोपी कई बार उनके घर पर आता जाता रहता था। उसने उनकी बेटी से शादी की है या नहीं। इस बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है। आरोपी ने कालिंदी कुंज थाने में बताया कि उसने राबिया से जून में कोर्ट मैरिज की थी, हालांकि उसने अभी तक इसका प्रमाण पत्र नहीं दिखाया है।

इसके बाद वह मीठापुर पहुंचा और वहां कई घंटे बैठा रहा। इसके बाद शुक्रवार की शाम को आरोपी ने कालिंदी कुंज थाने में सरेंडर कर दिया। आरोपी की निशानेदही पर सूरजकुंड पुलिस ने राबिया का शव बरामद कर लिया। आरोपी ने अपना व राबिया का मोबाइल और वारदात में इस्तेमाल हथियार पल्ला रोड पर आगरा नहर में फेंक दिए थे।