January 13, 2025

बुधवार से शुरू होगा जेजेपी का सक्रिय सदस्यता अभियान

Chandigarh/Alive News : जननायक जनता पार्टी के 25 अगस्त से शुरू होने वाले सक्रिय सदस्यता अभियान को लेकर पार्टी ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है। सदस्यता अभियान को लेकर मंगलवार को जेजेपी जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र सौरोत की अध्यक्षता में पलवल में आयोजित बैठक में जेजेपी सदस्यता अभियान के जिला प्रभारी पूर्व डिप्टी स्पीकर आजाद मोहम्मद और सह प्रभारी एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता दिनेश डागर बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे। यहां दोनों वरिष्ठ नेता ने सभी हलका प्रधानों व जिला संयोजकों को सदस्यता की कॉपी वितरित की।

बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व डिप्टी स्पीकर आजाद मोहम्मद और दिनेश डागर ने संयुक्त रूप से कहा कि इस सक्रिय सदस्यता अभियान के जरिये जेजेपी केवल मेहनती, कर्मठ, निष्ठावान साथियों को ही पार्टी का सक्रिय सदस्य बनाएगी। उन्होंने कहा कि पलवल जिले के सभी हलकों में जेजेपी के 500-500 सक्रिय सदस्य बनेंगे, जिससे कि पार्टी को और अधिक मजबूती मिलेगी।

दोनों वरिष्ठ नेताओं ने ये भी बताया कि इस बार पार्टी ने अपने सदस्यता अभियान को नया रूप दिया है। उन्होंने बताया कि दो चरण में होने वाले पार्टी के सदस्यता अभियान कार्यक्रम के पहले चरण में पार्टी 25 अगस्त से 25 सितंबर तक सभी हलकों में 500-500 सक्रिय कार्यकर्ता बनाएगी और इसके बाद दूसरे चरण में सामान्य सदस्यता अभियान चलाया जाएगा, जिसमें पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता घर-घर जाकर नये लोगों को पार्टी से जोड़ेंगे।

इस अवसर पर गयालाल चांट, विश्व कुमार, प्रवीण डूडी, संजय बघेल, सुखराम डागर, ब्रजेश ऑटोहा, जीतू दीघौट, निज़ाम मोहम्मद, जान मोहम्मद, प्रेरणा कालडा, महावीर डागर, देवेंद्र सौरोत, गजराज सहरावत, रोहतास करमन, रविंद्र गहलोत, डॉ विजय दीघौट, प्रवेश तेवतिया, अरुण, गौरव डागर व अन्य पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।