April 30, 2024

जातीय जनगणना पर जोर: पीएम मोदी से मिलेंगे नीतीश कुमार, तेजस्वी समेत विपक्ष के 10 नेता रहेंगे मौजूद

New Delhi/Alive News: देश में जातिगत जनगणना की मांग के बीच आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ तेजस्वी यादव भी मिलने मिलेंगे। नीतीश कुमार ने खुद इसकी पुष्टि की है। मिली जनकारी के अनुसार उन्होंने कहा कि वह दिल्ली पहुंच चुके है और प्रधानमंत्री से मिलने जा रहे है। हमारी मांग है कि देश में अब जातिगत जनगणना करवाई जाए।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से नीतीश कुमार की यह मुलाकात इसलिए भी खास है क्योंकि, उनके साथ विपक्षी दलों के दस अन्य नेता भी शामिल रहेंगे। इसमें तेजस्वी यादव व विकासशील इंसान पार्टी के मुखिया मुकेश सहनी भी मौजूद रहेंगे। देश में जातिगत जनगणना कराए जाने की मांग अब भाजपा के अंदर भी उठने लगी है। कई नेता इसकी मांग कर रहे हैं।

प्रधानमंत्री से आज होने वाली मुलाकात में भाजपा नेता व बिहार सरकार में मंत्री जनक राम भी शामिल रहेंगे। सूत्रों के मुताबिक वह भी प्रधानमंत्री के सामने यह मांग उठाएंगे। नीतीश कुमार देश में जातिगत जनगणना की मांग पिछले कई सालों से कर रहे हैं। हाल ही में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने लोकसभा में बयान दिया था कि केंद्र जाति के आधार पर जनसंख्या की गणना नहीं करेगा।

इसके बाद भी नीतीश कुमार ने मांग रखी थी। अब 10 दलों का प्रतिनिधिमंडल यही मांग पीएम के सामने रखेगा।  इसमें में बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा, सीपीआईएमएल से महबूब आलम, एआईएमआईएम से अख्तरुल इमान, पूर्व सीएम जीतन राम मांझी, मुकेश सहनी, सीपीआई से सूर्यकांत पासवान, सीपीएम अजय कुमार भी शामिल होंगे। 

1931 में हुई थी जातिगत गणना 
जानकारी के अनुसार देश में पहली बार जातिगत जनगणना 1931 में हुई थी। इसके बाद 2011 में भी जातिगत जनगणना कराई गई, लेकिन सरकार की ओर से इसके आंकड़े जारी नहीं किए गए। एक बार फिर इस मांग को लेकर राजनीति में सरगर्मी बढ़ गई है, लेकिन भाजपा ऐसी कोई गणना कराना नहीं चाहती है।