April 22, 2025

सट्टा खाई करते तीन आरोपी गिरफ्तार

Faridabad/Alive News : सेक्टर-7 की पुलिस टीम ने सट्टा खाई करने वाले आरोपी संदीप, राहुल, विक्की निवासी पटेल नगर सैक्टर-4 फरीदाबाद को सट्टा खाई करते हुए काबू किया है।

पुलिस प्रवक्ता के अनुसार आरोपियो से 640 रुपये एक सट्टा पर्ची एक पेन बरामद कर आरोपी के खिलाफ थाना सेक्टर- 8 में जुआ अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

पूछताछ में सामने आया कि आरोपी जल्दी पैसा कमाने के चक्कर में सट्टा लगा रहे थे। आरोपी बिना कोई मेहनत करें मालामाल होना चाहते थे कि पुलिस ने उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया। पूछताछ पूरी होने के पश्चात आरोपियों के खिलाफ कानून के तहत कार्रवाई अमल में लाई गई है।