April 22, 2025

लड़की से सामूहिक दुष्कर्म करने के आरोप में तीन पर मुकदमा दर्ज

Palwal/Alive News : उटावड़ थाना क्षेत्र से रात के समय एक लड़की को बाइक पर अगवा कर उसका गैंगरेप किया गया और विरोध करने पर मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी गई। महिला थाना पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर तीन नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस जांच अधिकारी एएसआई जगबती के अनुसार एक पीड़ित लड़की ने शिकायत दर्ज कराई है कि दस अगस्त की देर रात्रि वह घर से शौच करने के लिए बाहर गली में निकली थी। उसी दौरान दो बाइकों पर सवार होकर कोट गांव निवासी इकराम, रीजवान व इरसाद आए और मुंह बंद करके उसे सुनसान जगह पर ले गए।

जहां पर तीनों युवकों ने बारी-बारी पीड़िता के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। विरोध करने व किसी को बताने पर आरोपियों ने पीड़िता के साथ मारपीट की व जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए। पीड़िता के परिजन उसकी तलाश करते हुए मौके पर आए तो उसने आपबीती बताई। परिजनों की मदद से पीड़िता ने पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।