Faridabad/Alive News : राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय एन एच तीन फरीदाबाद में प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचन्दा की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग के आदेशानुसार कैच द रेन – जल शक्ति अभियान के अंतर्गत जूनियर रेडक्रॉस, इको क्लब, गाइड्स और सैंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड ने जागरूकता कार्यक्रम में स्लोगन लिखे और जन जागरण रैली का आयोजन किया।
प्राचार्य ने कहा कि वर्षा ऋतु में वर्षा का जल संचयन रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम के माध्यम से आसानी से किया जा सकता है। यदि सभी शहरों, कस्बों और गांवों में वर्षा जल संचयन और संग्रहण किया जाता है तो जल भराव जैसी समस्याओं से छुटकारा मिल सकता है और सड़क टूटने, उखड़ने एवम वाटर लॉगिंग के कारण होने वाली दुर्घटनाओं से भी बचा जा सकता है। वाटर लॉगिंग अर्थात जल भराव से मुख्य मार्गों पर ट्रैफिक जाम से भी मुक्ति मिल सकती है। अभी इस विषय में जागरूकता बढ़ी है और सोसाइटी, निजी और सार्वजनिक भवनों में वर्षा जल संचयन प्रणाली का प्रचलन बढ़ा है परंतु इसे और भी व्यापक रूप देने के आवश्यकता है। जूनियर रेडक्रॉस और ब्रिगेड प्रभारी प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचन्दा ने कहा कि हम सभी को अपने अपने घरों में भी जल संचयन प्रणाली का प्रावधान सुनिश्चित करना होगा और सार्थक एवं सामूहिक प्रयासों को गति देनी होगी ताकि हम वर्षा जल की हर बूंद सहेज ले और उसे व्यर्थ न जाने दें। तभी तो कहा गया है बूंद बूंद हीरा है, बूंद बूंद मोती है, जल है तो कल है। अपनी आने वाली पीढ़ियों के लिए जल को बुद्धिमता और मितव्यता से प्रयोग कर के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के कैच द रेन – जल शक्ति अभियान को यथार्थ कर साकार कर सकते हैं। रविंद्र कुमार मनचन्दा ने विद्यालय की छात्राओं निशा और ताबिंदा एवम सभी अध्यापिकाओं ललिता, मनीषा, मौलिक मुख्याध्यापिका पूनम, मोनिका, शिवानी, प्रियंका रानी का भी विशेष रूप से कैच द रेन – जल शक्ति अभियान के अंतर्गत जागरूकता रैली निकालने के लिए आभार व्यक्त करते हुए अभिनंदन किया। इस रैली में विद्यालय की जूनियर रेडक्रॉस, ब्रिगेड, गाइड्स और इको क्लब की साठ छात्राओं ने भागीदारी की।