November 26, 2024

पुलिस उपायुक्त ने कोरोना योद्धाओं को किया सम्मानित

Faridabad/Alive News : कोविड-19 नोडल अधिकारी डॉ. अंशु सिंगला ने संक्रमित पुलिसकर्मियों को स्वास्थ लाभ प्रदान कराने के लिए प्रतिदिन योगाभ्यास सुनिश्चित किया है। डॉ. सिंगला पुलिस अधिकारी होने के साथ एक कुशल चिकित्सक भी है और संक्रमित पुलिसकर्मियों को स्वयं वीडियो कॉल कर नियमित सलाह देतीं आई है। डॉ. सिंगला ने पूरे कोरोनाकाल में न केवल आमजनों को बल्कि, पुलिसकर्मियों और उनके परिजनों के लिए भी सेक्टर- 30 में वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन कर सभी को वैक्सीनेट करने का कार्य भी किया था।

वहीं अंशु सिंगला ने कोविड-19 सेल के प्रभारी इंस्पेक्टर दिनेश, पुलिस लाइन प्रबंधक इंस्पेक्टर अरविंद, पुलिस प्रवक्ता, एएसआई कमल आईटी सेल तथा कोरोनाकाल में संक्रमित पुलिसकर्मियों को योगाभ्यास कराने वाली योग प्रशिक्षिका प्रियंका सिन्हा को सम्मानित किया है।

गौरतलब रहे कि कोरोनावायरस की दूसरी लहर के दौरान 372 पुलिसकर्मी संक्रमित हुए थे। जिसमें से 371 पुलिसकर्मी स्वस्थ होकर वापस ड्यूटी पर लौट आए। वहीं एक पुलिसकर्मी, जो एसपीओ के रूप में फरीदाबाद जिले में पदस्थापित थे, उनकी मृत्यु हो गई थी।

वैक्सीनेशन की बात की जाए तो फरीदाबाद में तैनात 4200 पुलिसकर्मियों को कोविड-19 संक्रमण रोकने के लिए पहली डोज लग चुकी है एवं 3900 पुलिसकर्मियों को दूसरी डोज भी लगाई जा चुकी है।