December 23, 2024

बिहार में पंचायत चुनाव के तारीखों का हुआ ऐलान, 10 चरणों में होगा मतदान

Patna/Alive News : राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायतीराज विभाग को पंचायत व ग्राम कचहरियों के आम चुनाव के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। अधिसूचना जारी होने के बाद बिहार में पंचायत चुनाव की तारीखों का भी ऐलान कर दिया गया है। पंचायत चुनाव की अधिसूचना 20 अगस्त को जारी होगी और चुनाव के पहले चरण का मतदान 20 सितंबर को होगा। वहीं राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनाव से संबंधित सभी तैयारियां पूरी कर ली है।

मिली जानकारी के अनुसार बिहार में पंचायत चुनाव कुल 10 चरणों में संपन्न होंगे। उधर पंचायतीराज विभाग राज्य मंत्रिपरिषद से अनुमति लेकर अधिसूचना जारी करेगा। चुनाव आयोग के अनुसार राज्य में पंचायतों व ग्राम कचहरियों के विभिन्न पदों के लिए दस चरणों में चुनाव कराए जाएंगे। पहले चरण का मतदान 20 सितंबर, दूसरे चरण का मतदान 24 सितंबर, तीसरे चरण का मतदान 04 अक्तूबर, चौथे चरण का मतदान 08 अक्तूबर, पांचवें चरण का मतदान 18 अक्तूबर, छठे चरण का मतदान 22 अक्तूबर, सातवें चरण का मतदान 31 अक्तूबर, आठवें चरण का मतदान 07 नवंबर, नौवें चरण का मतदान 15 नवंबर और दसवें व अंतिम चरण का मतदान 25 नवंबर को संपन्न होगा। गौरतलब रहे कि बिहार में मार्च-अप्रैल में मतदान होना था, लेकिन कोरोनाकाल के कारण पंचायत चुनाव का समय आगे बढ़ा दिया गया था।