November 19, 2024

लघु सचिवालय में टीकाकरण शिविर आयोजित,120 लोगों ने ली वैक्सीन

Palwal/Alive News: वैश्विक महामारी कोविड-19 के मद्देनजर उपायुक्त एवं जिला रैडक्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष कृष्ण कुमार के मार्गदर्शन में जिला रैडक्रॉस सोसाइटी पलवल ने स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से जिला सचिवालय में गुरूवार को वैक्सिनेशन शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर का उद्घाटन जिला खेल अधिकारी मैरी मसीह तथा पलवल के तहसीलदार रोहताश कुमार ने स्वयं वैक्सीन लगवाते हुए किया। उन्होंने बताया कि जो भी जन सामान्य कोविड पॉजिटिव हुए हैं वे 90 दिनों के अंतराल के उपरांत ही अपनी वैक्सीन डोज समय पर लगवाएं। इस शिविर में 100 कोविशिल्ड तथा 20 कोवैक्सीन की डोज लगाई गई।

शिविर के दौरान सभी आगंतुकों को जिला रैडक्रॉस सोसाइटी ने सभी को पहनने के लिए मास्क एवं हाथ धोने के लिए साबुन वितरित किए। जिला रैडक्रॉस सोसायटी के सचिव विकास कुमार ने बताया कि कोरोना का खतरा अभी टला नही है। हम सभी को चाहिए कि बाजार, भीड़-भाड वाले एरिया, अस्पताल, सार्वजनिक स्थल पर जाएं तो अवश्य ही मास्क लगाकर जाएं।

इस अवसर पर जिला प्रशिक्षण अधिकारी महेश मलिक ने सभी वैक्सीन लाभार्थियों तथा आमजन से अपील की कि जब भी भीड़ वाले स्थानों पर जाएं तो शारीरिक दूरी अपनाएं। साथ ही विद्यालयों में जाने वाले विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों से भी अपील की है कि वे विद्यालयों में जाते समय स्कूल बस, क्लास रूम एवं खेल के मैदान में मास्क लगाएं। इस शिविर के सफल आयोजन में ब्रिगेड ऑफिसर नीतू सिंह, लेखाकार अंजलि भयाना, टेक्निकल कोऑर्डिनेटर नितिन अत्तरी, सतबीर सिंह, उषा देवी का सहयोग रहा।