November 25, 2024

रावल क्लब ने जीता क्रिकेट लीग का खिताब

Alive News/ 28 March
फरीदाबाद : एनआईटी-2 स्थित विक्ट्री क्लब मैदान पर पहली रविंद्र फागना क्रिकेट लीग का समापन रविवार को हो गया। रविंद्र फागना स्पोट्र्स प्रमोशन क्लब द्वारा आयोजित पहली क्रिकेट लीग का खिताब रावल इंटरनेशनल क्लब ने रविंद्र फागना क्रिकेट क्लब को 11 रन से हराकर जीता। रावल इंटरनेशनल के हरप्रित सिंह मैन ऑफ द सीरीज चुने गए। राहुल दलाल को बेस्ट बल्लेबाज चुना गया। जबकि मैन ऑफ द मैच रेलवे रणजी खिलाड़ी चंद्रपाल सैनी को चुना गया।

मुख्यातिथि भारतीय तेज गेंदबाज मोहित शर्मा ने विजेता टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। जबकि उदघाटन के मौके पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर विजय यादव और अजय रतरा बतौर मुख्यातिथि उपस्थित हुए। फाइनल मैच में रावल इंटरनेशनल ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी करते हुए 30 ओवर में 6 विकेट पर 279 रन बनाए। टीम की ओर से आकाश अंतिल ने 66 गेंद पर 109 और चंद्रपाल सैनी ने 88 गेंद पर 108 रन की पारी खेली। रविंद्र फागना क्लब की ओर से हर्षित सनम ने 37 रन देकर 2 विकेट लिए। इस लक्ष्य का पीछा करते रविंद्र फागना क्रिकेट क्लब ने गौरव चितकारा 23 गेंद 64 रन और अनुभव आहुजा 39 गेंद 41 रन की बदौलत तेज शुरूआत की। और टीम को जीत की ओर अग्रसर किया।

लेकिन रणजी खिलाड़ी चंद्रपाल सैनी की गेंदबाजी 35 रन 3 विकेट के आगे टीम 30 ओवर में 9 विकेट पर 268 रन बना सकी। रावल की ओर से आकाश अंतिल ने भी 34 रन देकर 2 विकेट लिए। इस मौके पर रावल संस्थान के अनिल रावल, फरीदाबाद ब्रहामण सभा अध्यक्ष आरके शर्मा, धर्मेद्र फागना, महेंद्र भाटिया, सुमेश भाटियरा, मनोज नासवा, अवतार सिंह, कविंदर फागना, सतीश फागना, संजीव सहगल, सुनील चौधरी, नरेश शर्मा पूर्व क्रिकेटर, चंद्रजय सिंह, रावल के प्रिंसीपल सीवी सिंह, अजीत चंदीला, मृणाल सैनी, अमित मलिक और प्रभाकर झा आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे।