April 21, 2025

पुलिस ने बरामद किए 12 मोबाईल फोन

Plawal/Alive News : सैल प्रभारी प्रधान सिपाही विनोद कुमार एंव उनकी टीम ने जुलाई माह में लाखों रूपये की कीमत के 12 मोबाईल को ट्रेस करके बरामद कर उनके मालिको को सौंपा है। बरामद मोबाईल अलग-अलग कम्पनी के थे। जिनकी कीमत 1,61,926 रुपये है। खोये हुये मोबाईल पाकर मोबाईल मालिकों केे चेहेरे पर खुशी छलक पडी तथा उन्होनेें पुलिस द्वारा उनके खोये हुये मोबाईल बरामद कर सौंपने पर पलवल पुलिस का आभार व्यक्त किया।