Chandigarh/Alive News : हरियाणा शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेशों के अनुसार प्रदेश के सभी स्कूलों में कक्षा तीसरे से लेकर 12वीं तक के सभी विद्यार्थियों का मूल्यांकन परीक्षा अवसर ऐप के माध्यम से लिया जा रहा है। लेकिन अवसर ऐप का सर्वर डाउन होने के कारण यह 20 नंबर की ऑब्जेक्टिव परीक्षा मोबाइल और नेटवर्क के फेर में उलझ कर रह गई है।
मिली जानकारी के अनुसार अवसर ऐप का सर्वर फेल होने के चलते प्राइमरी विंग की परीक्षाएं स्थगित कर दी गयी है। ऐसा माना जा रहा है कि एक ही बार में छात्रों द्वारा भारी संख्या में अक्सर ऐप ओपन करने की वजह से सर्वर पर ओवर लोड पड़ा है। जिसके कारण सर्वर डाउन हो गया है और प्राइमरी विंग के छात्रों की परीक्षाएं स्थगित करनी पड़ी है।
शिक्षा मित्र हो रहा सहायक
ऐसे में शिक्षा विभाग की ओर से बनाया गया शिक्षा मित्र विद्यार्थियों के लिए मददगार साबित हो रहा है। यह शिक्षा मित्र पड़ोसी,रिश्तेदार या टीचर कोई भी हो सकता है। यदि उनके पास स्मार्ट फोन है और नंबर बच्चे के नाम से स्कूल में पंजीकृत है तो वह बच्चों की मदद परीक्षा में कर सकता है।
बात दें, कि अधिकांश ग्रामीण विद्यार्थियों के पास मोबाइल फोन और इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध ना होने के कारण बहुत से ग्रामीण विद्यार्थी इस परीक्षा में शामिल ही नही हो पा रहे है। उधर अवसर ऐप का सर्वर डाउन होने के कारण विद्यार्थियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।