New Delhi/Alive News : पेगासस मुद्दे को लेकर विपक्ष के कड़े तेवर अपनाने के कारण तीसरा हफ्ते भी संसद के मानसून सत्र की शुरूआत के बाद संसद नहीं चल रहा। मानसून सत्र में लगातार विपक्ष के हंगामे के कारण सदन के संचालन में बाधा पहुंच रही है, लेकिन इस बीच विपक्ष के विरोध की परवाह किए बिना सरकार मिनटों में फटाफट कई अहम विधेयक पारित करा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार संसद का सत्र सुचारु रुप से नहीं चलने की वजह से इन दिनों विधायी कार्यों का सबसे ज्यादा नुकसान हो रहा है। दूसरे दलों की राय को अहमियत दिए बिना और चर्चा कराए बिना सरकार बिना बहस के कई अहम विधेयक मिनटों में पास करा रही है। ऐसा लग रहा है मानो विधेयक पास कराने की महज औपचारिकता पूरी की जा रही है। जबकि संसद को एक मिनट चलाने में करीब ढ़ाई लाख रुपये खर्च होते हैं और इस हिसाब से मानसून सत्र के दौरान जनता के करोड़ों रूपये बारिश की तरह बहाए जा रहे है।