January 25, 2025

हत्या करने के आरोप में तीन पर केस दर्ज

Palwal/Alive News : गदपुरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत घर से बुलाकर एक व्यक्ति की गला दबाकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने मृतक के पत्नी की शिकायत पर एक नामजद व दो अन्य आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस जांच अधिकारी विरेंद्र के अनुसार धतीर गांव निवासी राधा ने शिकायत दर्ज कराई है कि उसके पति सुनील को टहरकी गांव निवासी सुनील व उसके दो अन्य साथी ने 26 जुलाई की दोपहर को घर से बुलाकर अपने साथ ले गए। अगले दिन 27 जुलाई को पीड़िता के पति सुनील का शव हाई स्कूल के समीप झाड़ियों से बरामद हुआ। जिसके गले में स्वापी बंधी हुई थी और शरीर पर चोट के निशान थे। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि उसके पति की हत्या टहरकी गांव निवासी सुनील व उसके दो अन्य साथियों ने की है। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।