January 8, 2025

12 वर्षीय लापता नाबालिग लड़के को किया परिजनों के हवाले

Faridabad/Alive News : पुलिस चौकी सेक्टर-19 की पुलिस टीम को रात्रि के दौरान बडखल फ्लाईओवर के पास एक किशोर बच्चा लावारिस हालत में घूमते हुए मिला, पुलिस को देखकर वह डर गया, पुलिस टीम को उसपर शक होने पर पूछताछ की तो मालूम हुआ कि वह अपने घर से निकल आया है उसको अपने घर का नही पता है। जो अभी अपने गांव राजस्थान के भरतपुर जिले से अपने माता-पिता के साथ आया हैं।

पुलिस टीम ने बच्चे को सरकारी गाडी से उसके बताये हुए पते के लोकल थाना में ले जाकर बच्चे की गुमशुदगी की रिपोर्ट के बारे में पता किया। जो कोई सूचना ना मिलने पर बच्चे को उसके बताये हुए पते पर लेकर गए और बच्चे को उसके परिजनों के हवाले कर दिया।

पुलिस टीम ने लड़के के घर से जाने का कारण पूछा तो बच्चे ने बताया कि वह अपने माता-पिता के काम पर जाने के बाद घर से निकल गई थी। बच्चे के माता-पिता कम्पनी में काम करते है। लड़के के पिता से बात करने पर पता चला कि वह अभी भरतपुर राजस्थान से आए है। हालांकि पुलिस ने लड़के को उसके परिजनों के हवाले कर दिया है।