December 29, 2024

अपने भीतर बैठे शैतान का अक्स दिखाती है फिल्म ‘कपूर एंड सन्स’

Alive News/मुंबई 28 मार्च : पाकिस्तान की अभिनेत्री महिरा खान ने बॉलीवुड फिल्म ‘कपूर एंड सन्स’ की सराहना करते हुए कहा कि यह फिल्म लोगों पर एक प्रभाव छोड़ जाती है और अपने अंदर बैठे शैतान का सामना करने पर मजबूर करती है। इस फिल्म में पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान भी हैं।

शाहरुख खान अभिनीत फिल्म ‘रईस’ से बॉलीवुड में कदम रखने जा रहीं माहिरा ने ट्वीट किया, ‘शो समाप्त होने के बाद भी आपके जेहन में बनी रहती है ‘कपूर एंड सन्स’। यह आपको आपके अंदर बैठे शैतान का अक्स दिखाती है।’ करण जौहर द्वारा निर्मित फिल्म का निर्देशन शकुन बत्रा ने किया है। इस फिल्म में एक परिवार और उसमें रहनेवालों की आपसी दूरियों से जूझने की कहानी दर्शाई गई है।