Faridabad/Alive News : विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस हर साल अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 28 जुलाई को मनाया जाता है। तरुण निकेतन विद्यालय में इस अवसर पर पौधारोपण कार्य संपन्न किया गया। इस कार्यक्रम में विद्यालय के डायरेक्टर कमल सिंह तंवर और चेयरमैन हिमांशु तंवर शामिल रहे।
वहीं कमल सिंह तंवर ने पौधारोपण करके कार्यक्रम का आरंभ किया। उन्होंने विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण का महत्व बताया। उन्होंने बताया कि पर्यावरण के संरक्षण से ही धरती पर जीवन का संरक्षण हो सकता है। इसके लिए हम सभी को अधिक से अधिक पेड़- पौधे लगाने चाहिए। जब हम प्रकृति से इतना कुछ लेते हैं तो हमारा भी फर्ज बनता है कि हम उसके संरक्षण के लिए कुछ करें। विद्यालय के विद्यार्थियों ने पौधारोपण के लिए संकल्प लिया और विद्यालय के मैदान में पौधे लगाए। इस प्रकार कार्यक्रम भली-भांति संपन्न हुआ।