November 25, 2024

ऑनलाइन सर्वर डाउन होने से तहसील परिसर में लोगो को करना पड़ा घंटो इंतजार

Faridabad/Alive News: बीते मंगलवार को तहसील कार्यालय का सर्वर फिर से ठप हो गया। इसके चलते तहसील में रजिस्ट्री करवाने वालों की कतार बढ़ती चली गई। ऑनलाइन सिस्टम के प्रति लोगों ने नाराजगी भी जताई और व्यवस्था की पोल भी खोली और बताया कि पिछले एक महीने में तहसील का सर्वर तीसरी बार ठप हुआ है।

दरअसल, एक बार अनाज मंडी के बीएसएनएल एक्सचेंज ठप होने से दस दिन तक सर्वर ठप रहा था, इसके एक सप्ताह बाद फिर से सेक्ट-3 में बीएसएनएल एक्सचेंज के पास केबल कटने के कारण तीन तक सर्वर ठप रहा, और अब फिर से सर्वर ठप हो गया है।

परेशान लोग तहसीलदार से मिले, लेकिन जानकारी के अनुसार उन्होंने भी सर्वर डाउन की समस्या बताकर लोगों को संतुष्ट करने का प्रयास किया। तहसील में लोगों को निर्धारित समय बताकर उनकी रजिस्ट्री करवाई जाती है, लेकिन सर्वर डाउन होने की वजह से ऑनलाइन सिस्टम से बनाई व्यवस्था भी गड़बड़ा गई है। अब रजिस्ट्री न होने से उनका काम बढ़ रहा है और लोग भी परेशान है। विरोध जता रहे लोगो ने कहा कि सुबह अपनी ड्यूटी-व्यापार से छुट्टी करके तहसील में रजिस्ट्री कराने के लिए जाते है और वहां पर बताया जाता है कि सर्वर ठप होने के कारण कंप्यूटर नही चल रहे है। लोग पूरे दिन इंतजार करके वापस घर लौट जाते है, लोगो का कहना है कि इतना समय नहीं है कि एक ही काम के चक्कर लगाते रहे। ऑनलाइन सिस्टम अब दुविधा बनता जा रहा है, अधिकारियों को इस पर संज्ञान लेना चाहिए।

उधर एसडीएम का कहना है कि सर्वर ठप होने की बात उपायुक्त के संज्ञान मे डाल दी गई है। उनकी उपायुक्त से बातचीत हो चुकी है, जल्द ही सर्वर को ठीक करा दिया जाएगा।