January 24, 2025

होली स्पेशल शॉपिंग: 10 चीजें जो आपकी होली को बना देंगी शानदार…

Alive News/Holi special coverage: लो जी, साल का सबसे रंगीन त्योहार हाजिर है आपके द्वार पर। वैसे तो आपने इस त्योहार की तैयारियां शुरू कर दी होंगी। मेन्यू से लेकर कपड़ो तक और घर की साज सज्जा से लेकर मेहमानों को देने वाले गिफ्ट्स तक। हर एक चीज़ को लेकर आपने लिस्ट और बजट तैयार भी कर लिया होगा।

लेकिन अगर आप चाहते हैं कि आपकी होली ट्रेडिशन और ट्रेंड का कॉकटेल हो, तो होली स्पेशल ‘लेटेस्ट’ सामान को शॉपिंग लिस्ट में शामिल करना न भूलें।

1 UV नियोन कलर/ग्लो पॉउडर

holi1

होली का मजा खुले आसमान के नीचे खेलने में है। और अगर आम गुलाल की जगह चेहरे पर यूवी नियोन कलर या ग्लो पाउडर हो, तो धूप में चेहरा और भी खिलता है। इन बायोडिग्रेडेबल रंगों में केमिकल्स भी नहीं होते हैं। फिल्मों में या विज्ञापनों में इन रगों का इस्तेमाल होता है। इन्हें छुड़ाना भी आसान होता है।

2.वॉटर बलून बंच
पानी के गुब्बारे दूसरों पर फेंकने में जितना मजा आता है, उसे भरने में उतना ही वक्त बर्बाद भी होता है। ऊपर से परेशानी यह, कि आप वॉटर बलून का स्टॉक रात में ही तैयार नहीं कर सकते क्योंकि सुबह होते होते ये सारे पिचक जाते है।

इस बार बाजार वॉटर बलून बंच से पटा हुआ है। करीब 30-35 गुब्बारे एक ही होज से अटैच होते हैं। फिर पाइप या सीधे नल के नीचे रखकर पानी खोल दें। सभी गुब्बारों में पानी एक साथ भरेगा। फिर नल बंद करने के बाद गुच्छों को हल्का सा झटका देने पर सारे गुब्बारे बंध कर अलग अगल हो जाएंगे। इस तरह करीब 1 मिनट में आप पूरे 100 गुब्बारों में पानी भर सकते हैं। है ना ये मजेदार!

3.होली फॉर ऑल हैंपर
बाजार होली फॉर ऑल हैंपर से पटा पड़ा है। मिठाई, नमकीन, रंग और पिचकारियों के ये हैंपर अलग अलग कीमत और साइज में मौजूद हैं। गिफ्ट करने के लिए ये आइटम सबसे बढ़िया है क्योंकि इनमें होली के जश्न की सारी बेसिक चीज़ें मौजूद हैं। इन्हें परिवार के हर सदस्य- बच्चे, बूढ़े, महिलाओं और पुरुषों की जरूरतों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है।

4.होली स्पेशल डिस्पोजेबल टेबलवेयर
होली के मौके पर घर पर मेहमानों का आना जाना लगा रहता है। ऐसे में लोग डिस्पोजेबल बर्तन को तरजीह देते हैं। सफेद रंग के बोरिंग प्लेट और मग की जगह आप अबकी बार होली स्पेशल रंग बिरंगे डिस्पोजेबल टेबलवेयर लाएं। जब आपकी टेबल रंगीन कप और प्लेट से सजेंगी तो इनमें खाने का मजा भी दोगुना हो जाएगा।

5. ‘लिमिटेड एडिशन’ कोल्ड ड्रिंक्स और स्नैक्स
बाजार में कई कंपनियों ने अपने लिमिटेड एडिशन प्रोडक्ट लॉन्च किए हैं जिनकी पैकिंग होली को ध्यान में रखकर की गई हैं। फ्रूटी ने ‘फ्रूटी होली है’ बाजार में उतारा है। ऐसे ही कई कंपिनायों ने अपने स्नैक्स और स्वीट्स की भी पैकिंग अलग तरह से की हैं। इन्हें आप घर आए मेहमानों को रिटर्न गिफ्ट के तौर पर भी दे सकते हैं।

6.सुपर सोकर हाइड्रो पैक
पिछली होली पर आपने बच्चों को बैक पैक पिचकारी दिलाई होगी। अबकी बार सुपर सोकर दिलाएं। इसकी डिजाइनिंग बैक पैक पिचकारी की तरह ही होती है। लेकिन इसका एडवांटेज ये है कि ये आपके बच्चे को भींगने से भी बचाएगा। इसमें दोनों तरफ वाटरप्रूफ जैकेट होते हैं और पीठ की तरफ कंटेनर लगा होता है जिसमे पानी भरा जा सकता है। इससे अटैच पाइप पिचकारी की तरह काम करती है।

7.इंद्रधनुषी विग/बैंडाना

images
बालों को सजाना हो या होली के रंगों से बचाना हो, बाजार में इंद्रधनुषी विग्स की भरमार है। पुरुषों, महिलाओं यहां तक कि बच्चों के लिए भी रेनबो विग्स मिल रहे हैं। अगर विग्स नहीं पसंद तो आप सिर पर बैंडाना बांध सकते हैं। खासतौर पर होली के तैयार खूबसूरत बैंडाना का कलेक्शन भी मार्केट में मौजूद है।

8. फोम पाइप
वैसे तो गुलाल स्प्रे का कोई तोड़ नहीं। लेकिन कैसा रहे अगर होली की मस्ती में रंग बिरंगे फोम्स भी शामिल कर लिए जाएं! अगर ये आपके घर के करीब मौजूद बाजार में उपलब्ध नहीं हैं, तो आप इसे ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं।

9. पिचकू ट्यूब
अगर सूखी होली खेलनी है तो पिचकू ट्यूब जरूर खरीदें। जिस तरह पिचकारी में गीला रंग भरकर सामने वाले पर ‘अटैक’ करना आसान होता है। ठीक उसी तरह पिचकू ट्यूब में गुलाल भरें और हवा में रंगीन बादल बनाएं। वैसे ये ट्यूब्स बंदूक की शेप में भी बाजार में मौजूद हैं। इन पर बॉलीवुड एक्टर्स और कार्टून कैरेक्टर्स की तस्वीरें भी लगी हैं जो बच्चों को खूब पसंद आएंगी।

10.होली सनग्लासेज

happy-holi-dhuleti-2016-images-11

माना की होली के रंगों से आंखों को बचाना जरूरी है। लेकिन इस काम के लिए अगर आप अपना रेगुलर एवियेटर पहनेंगे तो रंग नहीं जमेगा। साथ ही पानी और रंगों से ये खराब भी हो सकते हैं। इसलिए कई कंपनियों ने होली स्पेशल रंग बिरंगे सनग्लासेज लॉन्च की हैं। इन्हें पहनिए, स्टाइलिश भी दिखेंगे और रंगीन भी!