December 23, 2024

तमिल फ़िल्म ‘कट्ठी’ के रीमेक में नजर आएंगे अक्षय

Alive News / मुंबई 23 : फ़िल्म ‘हॉलिडे’ की सफ़लता के बाद एक बार फिर अभिनेता अक्षय कुमार और निर्देशक एआर मुरुग्दोस साथ काम करेंगे। मुरुग्दोस द्वारा निर्देर्शित इस फ़िल्म में अक्षय दोहरी भूमिका निभाएंगे।

एआर मुरुग्दोस एक बार फिर तमिल फ़िल्म ‘कट्ठी’ का रीमेक हिंदी में बनाने जा रहे हैं। 2014 में ये फ़िल्म बहुत बड़ी हिट हुई थी। इस फ़िल्म के रीमेक के लिए मुरुग्दोस और अक्षय एक साथ जुड़े हैं जिसमें अक्षय डबल रोल करेंगे।

मुरुग्दोस द्वारा हिट फ़िल्म ‘हॉलिडे’ भी तमिल फ़िल्म का हिंदी रीमेक था। ‘हॉलिडे’ रीमेक थी सुपरहिट फ़िल्म ‘थुप्पक्की’ की। मज़ेदार बात ये भी है कि ‘थुप्पक्की’ और ‘कट्ठी’ दोनों ही फिल्मों को मुरुग्दोस ने ही तमिल में बनाया था और दोनों ही फिल्मों में साउथ के एक्टर विजय ने अहम् भूमिका निभाई थी।

फ़िल्म ‘हॉलिडे’ को बॉक्स ऑफिस पर सफलता के साथ साथ सराहना भी मिली थी क्योंकि इस फ़िल्म में स्लीपर सेल के मुद्दे को दर्शाया गया था। इस बार भी जब मुरुग्दोस और अक्षय साथ आरहे हैं तब उम्मीद यही है कि फ़िल्म की कहानी मनोरंजन के साथ साथ कुछ अच्छी बातें भी बताएगी।