January 24, 2025

चोरों ने अलग-अलग जगह दिया तीन वारदातों को अंजाम

Palwal/Alive News : कैंप थाना इलाका स्थित अलग-अलग जगह से चोर दो बाइक व एक परचून दुकान से हजारों रुपये की नकदी को चोरी कर ले गए। पुलिस ने पीड़ितों की शिकायतों के आधार पर मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी विनोद देशवाल के अनुसार आदर्श कालोनी निवासी खजान ने शिकायत दर्ज कराई है कि उसकी पत्नी शशी ने मकान के साथ ही परचून की दुकान खोली हुई है और 9 जुलाई की दोपहर को बाइक सवार एक युवक दुकान पर आया और चाय पत्ती देने के लिए कहा। पीड़ित की पत्नी जब चाय पत्ती लेने दुकान के अंदर गई तो उक्त युवक ने गल्ले से 5 हजार 370 रुपये चोरी कर लिए। इसी प्रकार चोर किरंज गांव (नूंह) निवासी दुलीराम की बाइक को महिला थाने के पास से व मोहना गांव (फरीदाबाद) निवासी प्रदीप की बाइक को मित्तल नर्सिंग होम के समीप से चोरी कर ले गए। पुलिस ने पीड़ितों की शिकायतों के आधार पर मामले दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।