December 24, 2024

आपसी कहासुनी हुई झगड़े में तब्दील, 13 नामजद के खिलाफ मामला दर्ज

Palwal/Alive News: सदर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बामनीखेड़ा गांव में आपसी कहासुनी के चलते दो पक्षों ने एक-दूसरे पर लाठी-डंडा, तलवार व फरसा से हमला कर दिया। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायतों पर 13 नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

थाना प्रभारी आनंद कुमार के अनुसार बामनीखेड़ा गांव निवासी कन्हैया ने शिकायत दर्ज कराई है कि उसके पिता ओमप्रकाश 6 जुलाई की रात 9 बजे घर से खेतों पर जा रहे थे। उसी दौरान गांव निवासी कन्हीराम, खेमचंद, गिर्राज, विशाल, रोविडव वीपिन, सोनू व प्रदीप ने रास्ते में घेर लिया और लाठी-डंडा, तलवार व फरसा से हमला कर दिया।

शोर सुनकर पीड़ित अपने भाई भगवत दयाल के साथ मौके पर पहुंचा तो उक्त लोगों ने उन पर हमला कर दिया और जान से मारने की धमकी दी। वहीं दूसरे पक्ष की तरफ से गिर्राज ने शिकायत दर्ज कराई है कि गांव निवासी ओमप्रकाश, लक्ष्मण, भगवत, कन्हैया और रितिक ने लाठी-डंडा से परिवार पर हमला कर दिया और जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायतों के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।