November 17, 2024

दहेज प्रताड़ना के दो मामलों में दर्जनभर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज

Palwal/Alive News : शादी में दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर अलग-अलग जगह से दो विवाहिताओं के साथ मारपीट करने व जान से मारने की धमकी देकर घर से निकालने का मामला सामने आया हैं। वहीं एक पीड़िता ने अपने देवर पर छेडछाड़ करने व दूसरे मामले में पीड़िता ने ससुराल पक्ष पर जहरीला पदार्थ खिलाने का भी आरोप लगाया है। पुलिस ने पीड़िताओं की शिकायत पर दर्जनभर नामजद आरोपियों के खिलाफ मामले दर्ज किया हैं।

पुलिस प्रवक्ता संजय काद्यान के अनुसार जनाचौंली गांव निवासी अशोक कुमार ने कैंप थाना पुलिस को शिकायत दर्ज कराई है कि उन्होंने अपने भाई समंदर की बेटी निरेश उर्फ निलेश की शादी गत 15 मार्च वर्ष 2021 को गांव असावटा निवासी अजय के साथ की थी। शादी में पीड़ित के परिवार ने यथा-संभव दान-दहेज भी दिया था। लेकिन निरेश के ससुराल पक्ष के लोग उस दहेज से संतुष्ट नहीं हुए और शादी के बाद से ही कार व लाखों रुपये की नकदी की मांग कर प्रताड़ित करने लगे। दहेज लाने में असमर्थता जताने पर गत 3 जुलाई को निरेश को पति अजय, ननंद मनीष, ज्योति, सास सुनीता व नन्दोई शेर सिंह निवासी सौंदहद गांव ने जहरीला पदार्थ खिला दिया। सूचना मिलते ही पीड़ित परिवार के सदस्यों के साथ मौके पर पहुंचा और निरेश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। इसी प्रकार दूसरे मामले में एक पीड़िता ने सदर थाना पुलिस को शिकायत दर्ज कराई है कि दहेज के लिए उसे प्रताड़ित कर पति सहित ससुराल के अन्य सदस्यों ने मारपीट कर व जान से मारने की धमकी देकर घर से निकाल दिया और दहेज लाने पर ही वापस आने को कहा। वहीं पीड़िता ने अपने देवर पर छेडछाड़ करने का भी आरोप लगाया है। पुलिस ने पीड़िताओं की शिकायतों के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रïवाई शुरू कर दी है।