January 5, 2025

गोल्ड मेडल जीत कर आने पर लोकेश को सम्मानित

Faridabad/Alive News: दिल्ली में आयोजित बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर गोल्ड मेडल जीत कर आए लोकेश राजपूत, जीतू तंवर और लोकेश शर्मा को ग्रीनफील्ड में स्वागत किया गया।

कार्यक्रम का आयोजन विश्व ब्राह्मण संघ की ओर से किया गया था। संघ के जिलाध्यक्ष अनिल शर्मा ने गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाले लोकेश को सम्मानित किया। इस दौरान इनके कोच भी मौजूद थे। लोकेश राजपूत ने फिटनेस मॉडल मिस्टर दिल्ली का खिताब जीता। ग्रीन फील्ड लौटने पर इनका जोरदार स्वागत किया गया। जिलाध्यक्ष अनिल ने उन्हें बधाई दी। आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर अभिषेक, करमवीर, आर पी शर्मा, अनूप चहल और पी सी शर्मा आदि उपस्थित थे।