January 10, 2025

सृष्टी बचाओ ट्रस्ट ने सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन

Alive News/ Faridabad,21 March: सृष्टी बचाओ ट्रस्ट(रजि) ने सांस्कृतिक कार्यक्रम होली मिलन समारोह का आयोजन किया जिसमे राधा -कृष्ण स्वरुप के साथ फूलों की होली खेली गई ।
इस सांस्कृतिक होली मिलन समारोह मै ब्रज की होली की छाप स्पस्ट दिखाई दी । फूलों की होली मिलन समारोह मै आने वाले सभी होली प्रेमियों ने पकोडे और चाय के साथ ब्रज की होली का लुत्फ़ उठाया मुनेश शर्मा ने ठाकुर वंदना के साथ इस कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
समारोह मै पूर्व मंत्री शिव चरण लाल शर्मा ने देश मै सौहार्द और प्रेम का प्रतीक होली के त्यौहार की भूरि भूरि सराहना की और सभी भाइयों
से इसको आपसी भाईचारे के साथ मानाने की अपील की। संस्थापक संतोष शर्मा ने सभी आगंतुकों के साथ फूलों की होली का आनद लिया
और अपील की कि सौहार्द और प्रेम का प्रतीक होली के त्यौहार को बड़े प्रेमऔर जज्बे के साथ मनाएं ।
इस होली मिलन समारोह मै क्षेत्र के सभी समाज सेवियों ने भाग लिया समाजसेवी नीरज बाजपेई, गिरीश शर्मा , सतीश फागना , कवीन्द्र फागना ,संतोष यादव , सुरजीत पटेल, बिजेंद्र गोला अनुराधा एवं अन्य समाज सेवियों ने होली मिलन समारोह का भरपूर आनंद लिया .सृष्टी बचाओ ट्रस्ट के पंकज अग्रवाल, भगवान भारद्वाज, कैलाश , रविन्द्र मित्तल ,अमित मित्तल , टेक चन्द, प्रशांत तिवारी, गिरीश शर्मा एवं सभी सदस्यों ने आये मेहमानों का फूलों के व्दारा स्वागत किया एवं ब्रज कि होली का आनंद लिया एवं ब्रज के होली भजनों पर नाच गाकर होली की मस्ती का भरपूर आनंद लिया।.