January 23, 2025

अवैध शराब मामले में दो महिला सहित दो अन्य आरोपी गिरफ्तार

Palwal/Alive News : पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्र से दो महिला व दो लोगों को बगैर परमिट वाली शराब सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामले दर्ज कर लिए हैं। पुलिस प्रवक्ता संजय काद्यान के अनुसार कैंप थाना पुलिस ने मीतरोल गांव निवासी माला व अटाली (फरीदाबाद) गांव निवासी इलाही बक्श व समीना को न्यू कालोनी में काबू 50 पव्वा देशी शराब को बरामद किया है। इसी प्रकार हथीन थाना पुलिस ने मंडोरी गांव निवासी राजेंद्र को मिंडकोली गांव स्थित पॉवर हाउस के समीप से काबू कर 48 अद्धा देशी शराब को बरामद किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।