November 17, 2024

सातवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर मेगा वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन

Faridabad/Alive News : स्थानीय विधायक सीमा त्रिखा की देखरेख में बडख़ल विधानसभा में मंडल स्तर पर आज सातवे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर केन्द्र एवं हरियाणा सरकार के सौजन्य से मेगा वैक्सीनेशन कैम्प 18+ से 44 एवं 45+ वर्ष से अधिक के व्यक्तियों के लिये कोविड-19 (कोरोना) से बचाव के लिए निशुल्क वैकसीन की प्रथम व द्वितीय डोज करीब तीन दर्जन स्थानों पर लगाई गई। यहां पर हजारों नागरिकों ने प्रथम व द्वितीय टीका लगवाकर क्षेत्र को कोरोना मुक्त करने में अपना अहम योगदान दिया। सभी केंद्रों पर कोविड नियमों का पूर्णत: पालन करते हुए टीकाकरण का कार्य किया गया। इसके अलावा विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर योग के कार्यक्रम भी आयोजित किये गये।

इस अवसर पर विधायक सीमा त्रिखा ने सभी क्षेत्रवासियों से आह्वान किया कि सभी योग्य व्यक्ति अपना वैक्सीनेशन शीघ्र कराएं क्योंकि इस कोरोना महामारी से बचाव का यही एकमात्र उपाय है। सरकार ने इसी को ध्येय बनाकर आज मेगा वैक्सीनेशन कैंपों का देशभर में आयोजन किया। अब आगे भी तेजी से टीकाकरण का कार्य किया जाएगा।

विधायक सीमा त्रिखा ने बताया कि जिन स्थानों पर टीका लगाये गये उनमें ईएसआईडी-5 डबुआ सब्जी मंडी के पास एनआईटी-2, यूएचसी एसजीएम नगर सेक्टर-21डी के पास, यूपीएचसी मेवला महाराजपुर, ईएसआई डी-3 मछली बाजार के पास एनआईटी-5, पीपीसी ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज पुराना भवन एनआईटी-3, सिविल डिस्पेंसरी, सूरजकुंड, ईएसआईडी-4 बाजार के पास एनआईटी-1, यूपीएचसी शिव दुर्गा विहार, बी.के. सिविल अस्पताल, बी.के. चौक यूपीएचसी एसी नगर, पीएचसी अनंगपुर, सामुदायिक केंद्र, सैनिक कॉलोनी, सेक्टर-49, भाटिया सेवक समाज, एनआईटी-2, हनुमान मंदिर 3सी/ब्लॉक के सामने ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज, सामाजिक कार्यकर्ता सामुदायिक केंद्र, बाजार नं.-5, सरकार। प्राथमिक विद्यालय, राहुल कॉलोनी, गुरुद्वारा सिंह सभा, एनआईटी मार्केट नंबर-1, सरकारी स्कूल ग्राम भांकरी, 19. चंपा की आंगनबाड़ी ग्राम बडख़ल, पंडित चौपाल, ग्राम-अनखीर, मुल्ला होटल एसजीएम नगर के पास सरदार पटेल भवन, कमला नेहरू पब्लिक स्कूल, एसजीएम नगर, राहुल पब्लिक स्कूल सी-ब्लॉक, एसजीएम नगर, गुरुद्वारा सिंह सभा ब्लॉक-सी, ग्रीन फील्ड कॉलोनी, आयकर कार्यालय एनएच-4, एन.आई.टी., आरती की आंगनवाड़ी, एसी नगर, दयाल बाग पुलिस चौकी के पास, सीएससी एफ-2 ब्लॉक, शिव दुर्गा विहार, लक्ष्मी नारायण मंदिर, ग्रीन फील्ड कॉलोनी, भारत गियर्स, गुरुकुल औद्योगिक क्षेत्र, उप केंद्र, लक्कड़पुर, निरंकारी भवन, सेक्टर-21सी, बजरंगी स्कूल, ग्राम-फतेहपुर चंदीला, सरकारी प्राथमिक विद्यालय, आईटीआई रोड, गांधी कॉलोनी, रामायण पार्क एनआईटी-2 तथा पीएचसी, यूपीएचसी, यूएचसी और औषधालय आदि शामिल रहे।

इस अवसर पर सरदार मनजीत सिंह प्रधान गुरुद्वारा मार्केट नंबर एक, सरदार चरणजीत सिंह उपप्रधान, पं. सुरेंद्र शर्मा, हरेंद्र भडाना, हरीश गुलाटी, मुकेश मल्होत्रा महासचिव फ्रेंड्स सोशल वर्कर्स, गुलशन सहगल, बंसीलाल कुकरेजा, सुरेंद्र सिंह, के एल साहनी, प्रदीप मल्होत्रा, भूषण भसीन, हरीश खटाना, ओमप्रकाश ढींगड़ा, सुशील सेतिया, कपिल शर्मा, कर्मवीर बैंसला, डिप्टी सिविल सर्जन डा. रामभगत, डा. विनीता, डा. गीता, डा. परीक्षित, शालिनी मंगला, यशपाल अरोड़ा, रमेश चावला, संजय अरोड़ा, किरण शर्मा, अशोक अरोड़ा तथा राकेश मेहरा का सक्रिय सहयोग रहा। इन स्थानों पर भाजपा के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने में अहम भूमिका निभाई।