November 17, 2024

गूगल ने जीआईएफ ग्रीटिंग कार्ड के जरिए दी फादर्स डे की शुभकामनाएं

New Delhi/Alive News: आज पूरे विश्व में फदर्स दे मनाया जा रहा है। इस खास अवसर सर्च इंजन गूगल ने एक स्पेशल डूडल बनाया है। फदर्स डे पर बनाया गया यह गूगल का नौवां डूडल है। यूजर्स इस डूडल के जरिए वर्चुअल कार्ड बनाकर अपने पिता को भेज सकते हैं। यह डूडल उस वक्त की याद दिलाता है, जब इस तरह के मौकों पर हाथ से कार्ड्स बनाए जाते थे।

File Photo

दरअसल, फादर्स डे हर साल जून के तीसरे रविवार को मनाया जाता है। दिग्गज सर्च इंजन गूगल ने जीआईएफ ग्रीटिंग कार्ड के एक इनोवेटिव गूगल-डूडल के साथ फादर्स डे की शुभकामनाएं दीं। इस साल पिता और उनके स्नेह का सम्मान करने के लिए 20 जून को फादर्स डे मनाया जा रहा है।कुछ देशों में फादर्स डे की तारीख अलग-अलग होती है।

लकिन भारत अमेरिकी तिथि का पालन करता है। पुर्तगाल, स्पेन, क्रोएशिया, इटली जैसे कैथोलिक यूरोपीय देशों के लिए, फादर्स डे 19 मार्च को मनाया जाता है जो सेंट जोसेफ दिवस है। ऑस्ट्रेलिया इसे सितंबर के पहले रविवार को मनाता है; नॉर्वे, स्वीडन और फिनलैंड नवंबर में दूसरे रविवार का पालन करते हैं। रूस 23 फरवरी को मनाता है।

File Photo

जानकरी एक मुताबिक़ आमतौर पर फादर्स डे जून के तीसरे रविवार को मनाया जाता है। सन 1910 में पहली बार वॉशिंगटन में फदर्स डे मनाया गया था। वॉशिंगटन के स्पोकन शहर में रहने वाली लड़की सोनोरा डॉड ने फदर्स डे की शुरुआत की थी।  अमेरिका में फादर्स डे की स्थापना सोनोरा स्मार्ट डोड द्वारा की गई थी और इसे पहली बार 1910 में मनाया गया था।

File Photo

माता- पिता प्रतिदिन पूजनीय है लेकिन उनको समर्पित करते हुए फादर्स डे और फादर्स डे मनाया जाता है। पिता के स्नेह का सम्मान करने और अपने बच्चों के जीवन में उनके सभी प्रयासों और योगदान के लिए एक पिता की सराहना करने का दिन है।