May 3, 2024

डी.ए.वी कॉलेज में रेडक्रास केम्प का तीसरा दिन

Alive News/ Faridabad,17 March: डी.ए.वी.शताब्दी महाविद्यालय, फरीदाबाद में यूथ रैडक्रास यूनिट के तत्वावधान में आज प्राथमिक चिकित्सा एवं गृह परिचर्या प्रशिक्षण के तीसरे दिन के शिविर की अध्यक्षता डॉ.सुनीति आहूजा जी ने की। उन्होंने आज के युवाओं के आचार-व्यवहार, दिनचर्या, दृष्टिकोण एवं खान-पान पर युवाओं का आहवान किया कि वे विद्यार्थी जीवन का धर्म एवं मर्म को समझे। हानिकारक भोजन एवं पेय पदाथों के द्वारा न केवल अपने षरीर एवं मन का दूषित करता है बल्कि ऐसे युवा परिवार, समाज एवं देष के लिये एक समस्या बन जाते हैं, इसलियें युवकों को अपने आचार-व्यवहार खान-पान एवं आदतों में अच्छीं बातों को अपनाना चाहिए।

8e0f1988-1cdc-48ca-8d1d-ffa486aca72c

आज के शिविर में डॉ. विनोद शर्मा (आयुर्वेदिक विशेषज्ञ) ने युवा छात्रों का आहवान किया कि वे जंक फूड से परहेज करें। मतिभ्रम करने वाले विज्ञापनों से प्रभावित होकर युवा विवकेहीन तरीके से दूषित एवं जहरीली वस्तुओं का उपयोग करते हैं। षिविर के तीसरे दिन कालेज काउन्सलर प्रो.दिनेष चन्द्र कुमेड़ी ने छात्रों को केन्सर बीमारी के कारण, सावधानी, लक्षण आदि की जानकारी दी। शिविर में प्रो.आर.बी.सिंह, डॉ.विजयवन्ती, डॉ.सविता भगत, डॉ.डी.पी.वैद, डॉ.शुभ दर्शन एवं प्रो. मुकेश बंसल ने भी योगदान दिया।