December 25, 2024

कार और बाइक की भिडंत में बाइक सवार की मौत

Palwal/Alive News : चांदहट थाना क्षेत्र के अंतर्गत तेज रफ्तार कार की टक्कर से बाइक सवार व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि उसका भाई घायल हो गया। पुलिस ने घायल की शिकायत अज्ञात कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस जांच अधिकारी बादाम सिंह के अनुसार गांव फिरोजपुर निवासी श्यामलाल ने शिकायत दर्ज कराई है कि गत 12 जून को वह अपने भाई विनोद के साथ बाइक पर सवार होकर निजी काम से गांव बागपुर गया था। काम खत्म करके दोनों भाई वापस अपने घर आ रहे थे। बाइक को पीड़ित का भाई विनोद चला रहा था। रात करीब साढ़े 8 बजे जब गांव खजूरका के समीप पहुंचे तो पलवल की तरफ से आई तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी।

टक्कर लगने से पीड़ित को मामूली चोटें आई व उसका भाई विनोद गंभीर रुप से घायल हो गया। पीड़ित अपने भाई विनोद को उपचार के लिए लेकर सिविल अस्पताल पहुंचा। जहां से निजी अस्पताल ले जाते समय विनोद की रास्ते में मौत हो गई। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर कार के अज्ञात चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।