Faridabad/Alive News: अभिभावकों ने स्कूल द्वारा बढ़ाई फीस को वापिस लेने और पिछले वर्ष की फीस को माफ करने कला आन्दोलन जारी रखने का ऐलान किया है। आज यानि रविवार को सैक्टर-21 जीबीएन स्कूल अभिभावकों की एक महत्वपूर्ण जूम मीटिंग आयोजित की गई। जिसमें सभी ने एक स्वर में स्कूल की तानाशाही के खिलाफ एकजुटता दिखाते हुए कहा कि या तो स्कूल पिछले वर्ष की फीस माफ करे और इस वर्ष बढाई गई फीसों को वापिस ले अन्यथा स्कूल अभिभावक अपना आन्दोलन जारी रखेंगे।
स्कूल अभिभावक एसोसिएशन के सदस्य राजूदीन, तेजेन्द्र खरबंदा, सीमा अग्रवाल एवं चन्दर अरोड़ा ने कहा कि प्राईवेट स्कूल कोरोना काल में बेशर्मी की हदें पार करते हुए लोगों को लूटने का काम कर रहे हैं। एक तरफ लॉकडाउन पीरियड में लोगों की कमर टूट चुकी है वहीं दूसरी तरफ प्राईवेट स्कूल फीस के नाम पर उनसे मनचाही रकम वसूल रहे है। आज जहां अनेक निजी संस्थाएं एवं सामाजिक लोग अपना धर्म निभाते हुए लोगों की सेवा कर रहे हैं, वहीं निजी स्कूल मानवता को शर्मशार करने का काम कर रहे हैं और वर्तमान भाजपा सरकार उनका समर्थन कर रही है।
निजी स्कूलों के खर्चे जहां कम हुए हैं, वहीं वो फीस बढ़ाकर लोगों पर आर्थिक मार कर रहे हैं। इसलिए सभी अभिभावकों ने यह निर्णय लिया है कि जब तक स्कूल अपनी हठधर्मिता छोड़ बढ़ी हुई फीस वापिस नहीं लेगा, उनका आन्दोलन जारी रहेगा। इस जूम मीटिंग में राजूदीन, चन्दर अरोड़ा, तेजिन्दर खरबंदा, सीमा अग्रवाल, विक्रम आदि मौजूद रहे।