December 23, 2024

सरकार की कथनी और करनी में कोई फर्क नहीं : कृष्णपाल गुर्जर

Faridabad/Alive News : केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में और प्रदेश में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में सरकार सबका साथ-सबका विकास और सबका विश्वास के नारे के साथ चहुमुखी विकास करवा रही है। उन्होंने कहा कि पिछले 7 वर्षों में प्रदेश में और फरीदाबाद जिला में भी ऐतिहासिक विकास कार्य हुए हैं।

विकास कार्यों के क्षेत्र में नया हरियाणा और नया फरीदाबाद/ ग्रेटर फरीदाबाद बनने की ओर अग्रसर है। केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर वीरवार को लघु सचिवालय में मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से प्रदेश की 1178 करोड रुपए की लागत से 98 विकास परियोजनाओं के उद्घाटन के पश्चात संबोधित कर रहे थे। इनमें फरीदाबाद जिला की करीब 34 करोड़ 25 लाख 44 हजार रुपये की लागत की तीन विकास परियोजनाओं का उद्घाटन भी किया गया।

अपने संबोधन में केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि आज फरीदाबाद जिला की जिन करीब 34 करोड़ 25 लाख 44 हजार रुपये की लागत की तीन विकास परियोजनाओं का मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से उद्घाटन किया है, उनमें 19 करोड़ 55 लाख 46 हजार रुपये की धनराशि की लागत से स्वर्ण जयंती योजना के तहत स्थापित हुए कस्तूरबा सेवा सदन में बने ऑब्जरवेशन होम, 9 करोड़ 53 लाख 51 हजार रुपये की धनराशि की लागत से सेक्टर-18(ए) में बने नए आईटीआई भवन व 5 करोड़ 16 लाख 47 हजार रुपये की धनराशि की लागत से सिकरोना गांव में बने आईटीआई भवन शामिल है।

केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने इस अवसर पर कहा कि सरकार की कथनी और करनी में कोई फर्क नहीं है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में और मुख्यमंत्री मनोहर लाल नेतृत्व में प्रदेश में शिक्षा, चिकित्सा, सड़कों, नहरों तथा विकास के हर क्षेत्र में ऐतिहासिक विकास कार्य पिछले 7 वर्षों से करवाए गए हैं। नया हरियाणा ऐतिहासिक विकास के नाम से जाना जा रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आज वीरवार को प्रदेश के 17 जिलों में 98 विभिन्न विकास परियोजनाओं का लगभग 1170 करोड़ रुपए की धनराशि से उद्घाटन व शिलान्यास किया है।

वीडियो कांफ्रेंस के दौरान विधायक सीमा त्रिखा, विधायक नरेंद्र गुप्ता, उपायुक्त यशपाल, अतिरिक्त उपायुक्त सतबीर मान, एक्सईएन पीडब्ल्यूडी प्रदीप संधू, पीओ आईसीडीएस अनीता शर्मा सहित आईटीआई प्रिंसिपल व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।