Faridabad/Alive News : थाना सराय ख्वाजा की पुलिस टीम ने यमुनानगर के रहने वाले लापता हुए 15 वर्षीय बच्चे को बरामद कर बच्चे को उसके परिजनों के हवाले कर दिया है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार बदरपुर बॉर्डर के पास एक 15 वर्षीय किशोर लावारिस हालत में मिला। पूछताछ में किशोर ने बताया कि वह यमुनानगर का रहने वाला है और वह दिल्ली आया था। लेकिन यहां आकर वह लापता हो गया।
पुलिस टीम ने किशोर को उसके परिजनों के पास पहुंचाने के उद्देश्य से उसके माता-पिता और उनके फोन नंबर के बारे में पूछताछ की। काफी समय तक पूछताछ करने के पश्चात किशोर ने अपने परिजनों का फोन नंबर पुलिस टीम को दिया। जिस पर संपर्क करके पुलिस टीम ने उसके परिजनों को घटना के बारे में अवगत कराया। सूचना मिलते ही परिजन अपने बच्चे को लेने के लिए फरीदाबाद पहुंचे।
प्रवक्ता के अनुसार परिजनों ने बताया कि उनका लड़का 2 दिन से घर से लापता है और वह उनकी हर जगह तलाश कर रहे थे। परंतु जब उन्हें उनकी कोई सूचना नहीं मिली तो उन्होंने यमुनानगर के थाना रादौर में उसके लापता होने का मुकदमा दर्ज करवा दिया था। थाना सराय ख्वाजा प्रबंधक उप निरीक्षक अशोक कुमार ने किशोर के परिजनों को अपने बच्चों का ध्यान रखने की हिदायत के साथ उसे उनके हवाले कर दिया।