NewDelhi/Alive News : कोरोना संक्रमण की रफ्तार में थोड़ी धीमी होने के बाद दिल्ली वासियों को आज से थोड़ी राहत मिल सकती है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज दोपहर 12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। माना जा रहा है कि दिल्ली में जारी लॉक डाउन सात जून को खत्म हो रहा है। सीएम दिल्ली में अगले चरण के अनलॉक की घोषणा कर सकते हैं। इसमें वह बाजार, दिल्ली मेट्रो, होटल, रेस्टोरेंट, सिनेमा हॉल आदि खोलने की घोषणा कर सकते हैं।
मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली सरकार ने बाजारों को खोलने के लिए योजना बनाई है। अगर दिल्ली आपदा प्रबंधन अथॉरिटी (डीडीएमए) से मंजूरी मिल गई तो सरकार शहर के तमाम बाजारों को ऑड-ईवन फॉर्मूले पर खोलने की सोच रही है। इन्हें जमीन पर लागू कैसे किया जाएगा इसे लेकर भी सरकार लगातार रणनीति बना रही है।
दिल्ली मेट्रो सेवा हो सकती है शुरू
कयास लगाए जा रहे है कि आज मुख्यमंत्री प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिल्ली मेट्रो के संचालन को लेकर बड़ा ऐलान कर सकते हैं। अप्रैल माह में संक्रमण दर बढ़ने के बाद दिल्ली सरकार ने मेट्रो का संचालन रोक दिया था। अब राजधानी की संक्रमण दर कम है। ऐसे में अब मेट्रो का संचालन कोविड नियमों का पालन करते हुए सरकार शुरू कर सकती है।
खुल सकते है निजी दफ्तर
दिल्ली में सात जून से निजी दफ्तर 50 प्रतिशत कर्मचारी क्षमता के साथ खुल सकते हैं। भले ही दिल्ली में संक्रमण की दर कम हो गई है लेकिन सरकार किसी भी तरह का जोखिम उठाने के मूड में नहीं है। ऐसे में जरुरी कामकाज
वाले दफ्तर खोले जा सकते हैं।
मिल सकती है व्यापारियों को छूट
व्यापारियों के संगठन चेंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (सीटीआई) बीते हफ्ते से ही बाजार खोलने की मांग कर रहा है। इसके लिए व्यापारियों ने सरकार को कई सुझाव भी दिए थे। व्यापारियों का कहना है कि भले ही हफ्ते में कम दिन के लिए बाजार खोले जाएं, ऑड-ईवन नियम के तहत खोले जाएं लेकिन अब बाजार खोलने चाहिए। व्यापारियों का ये भी कहना है कि बाजारों के साथ ही सैलून, होटल व बैंक्वेट, मॉल आदि भी खोले जाएं ताकि फिर से व्यसाय शुरू हो सके और लोगों के धंधे पटरी पर आएं।