Palwal/Alive News : कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के उपनिदेशक डॉ. महावीर सिंह ने बताया कि सहायक कृषि अभियन्ता पलवल के कार्यालय मे एक मल्टीक्रॉप प्लान्टर एवं मेज प्लान्टर उपलब्ध है।
उन्होंने बताया कि मेरा पानी मेरी विरासत स्कीम के तहत धान की फसल ना लगाकर मक्का की फसल लगाने के इच्छुक किसान सहायक कृषि अभियन्ता पलवल के कार्यालय मे आकर अपना प्रार्थना-पत्र दे सकते है। इस स्कीम का लाभ किसानो को पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर निशुल्क दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इन मशीनों से कार्य करने के दौरान यदि कोई भी नुकसान होता है तो उसका भुगतान स्वयं किसान द्वारा किया जाएगा और कार्य पूर्ण होने पर किसान द्वारा ही कार्यालय मे मशीन को पंहुचाया जाएगा।