January 21, 2025

जिले में आज से खुले स्कूल, इस नियम के तहत अध्यापक करेंगे काम

Faridabad/Alive News: प्रदेश सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए महामारी के मद्देनजर सभी निजी तथा राजकीय स्कूलों को 15 जून तक बंद कर दिया है। लेकिन इस दौरान स्कूलों में शिक्षकों तथा गैर शैक्षणिक कर्मचारियों को स्कूल आना है। यह दाखिला संबंधित औपचारिकताएं, रिपोर्ट कार्ड तथा एमआईएस पोर्टल पर बच्चों का डाटा अपडेट करने जैसे जरूरी कार्य करेंगे। इसके लिए शिक्षा निदेशालय ने रूपरेखा जारी कर दिया है।

दरअसल, कोरोना की दूसरी लहर पहली लहर से कहीं ज्यादा घातक साबित हुई। इस दौरान सभी शैक्षणिक संस्थान बंद कर दिए गए और ऑनलाइन शिक्षा को बढ़ावा दिया गया तथा गर्मियों की छुट्टियां भी बढ़ाकर 31 मई तक कर दी गई। शिक्षा निदेशालय ने गर्मियों की छुट्टियों को आप 15 जून तक बढ़ा दिया है। लेकिन एक जून यानी आज से शिक्षकों तथा गैर शैक्षणिक कर्मचारियों को स्कूल में आना है।

जारी पत्र के अनुसार रिपोर्ट कार्ड, विद्यार्थियों का दाखिला, बच्चों का डाटा एमआईएस पोर्टल पर अपडेट, ड्रॉपआउट होने वाले बच्चों के अभिभावकों से संपर्क करना तथा उनकी काउंसलिंग करना और दाखिला की प्रक्रिया में मदद करना, कक्षा पांचवी और आठवीं में पास हुए विद्यार्थियों की आवश्यकतानुसार ऑनलाइन एसएलसी जारी करना, सभी अध्यापकों की हाजरी सुनिश्चित करना, विद्यालय में पुस्तकों की संख्या सुनिश्चित करना तथा छात्रों के बीच समन्वय स्थापित करना, बच्चों द्वारा आपस में पारस्परिक पुस्तकों के आदान-प्रदान में मदद तथा जिन बच्चों के अभिभावकों की महामारी के दौरान मृत्यु हो गई है उनकी पहचान कर उनका डाटा तैयार करने का काम कक्षा अध्यापक, स्कूल मुखिया तथा एसएमसी के सदस्यों को दिया गया है l

ऐसे ही विद्यार्थियों की संख्या के अनुसार सेक्शन तैयार करना तथा एमआईएस पोर्टल तथा अवसर एप पर विषय संकाय तथा सेक्शन की टैगिंग करना, नए विद्यार्थियों को हाउस आबंटित करना, एनसीईआरटी द्वारा तैयार किए ऑल्टरनेटिव एकेडमिक कैलेंडर तथा लर्निंग आउटकम्स का अध्ययन करने का जिम्मा कक्षा अध्यापक विषय अध्यापक तथा स्कूल मुखिया को सौंपा गया है। शिक्षा निदेशालय द्वारा जारी पत्र के अनुसार सभी स्कूलों के शिक्षक तथा गैर शैक्षणिक कर्मचारी दिशा निर्देश के तहत स्कूलों में कार्य करेंगे।