Alive News/Delhi,14 March: प्रवर्तन निदेशालय (ED) के हाथ ऐसे कई सबूत लगे हैं, जिनसे पता चला है कि विजय माल्या ने लोन का पैसा अवैध तरीके से विदेश भेजा था। बिना बताए लोन का पैसा विदेशी खातों में ट्रांसफर
ईडी के एक अधिकारी ने कहा कि बैंक लोन का पैसा विदेशी खातों में ट्रांसफर नहीं किया जा सकता। इस बारे में बैंकों को भी सूचित नहीं किया गया था। इसलिए मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है. सीबीआई बैंक लोन से जुड़ी फाइलें पहले ही अपनी कस्टडी में ले चुकी है।
ईडी के सामने पेश होंगे IDBI बैंक के अधिकारी
इस मामले में ईडी आईडीबीआई बैंक के अधिकारियों को पूछताछ के लिए समन जारी कर चुकी है। माना जा रहा है कि ये अधिकारी ईडी के सामने पूछताछ के लिए सोमवार को पेश होंगे। किंगफिशर के CFO ने माल्या को बताया जिम्मेदार तीन दिन पहले बंद पड़ी किंगफिशर एयरलाइंस के पूर्व चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर ए रघुनाथन प्रवर्तन निदेशालय के सामने हाजिर हुए थे। निदेशालय के अधिकारी के मुताबिक, रघुनाथ ने किंगफिशर के वित्तीय संकट के लिए माल्या को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि वह उनके अधीन काम करते थे।