Chandigarh/Alive News : कोरोना संक्रमण के कारण अपने मां-बाप को खो चुके अनाथ बच्चों की मदद के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर आगे आए हैं। सीएम ने ऐलान किया है कि हरियाणा में ‘बाल सेवा योजना’ के तहत ऐसे बच्चों को 18 साल की आयु तक सरकार की तरफ से प्रतिमाह 1500 रुपए से लेकर 2500 रूपये की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाएगी।
मिली जानकारी के अनुसार सीएम ने कहा है कि जिन बच्चों की देखभाल करने के लिए कोई नहीं हैं, उन बच्चों को सरकार गोद लेगी और उनके रहने से लेकर पढ़ाई-लिखाई तक की जिम्मेदारी सरकार खुद उठाएगी। ऐसे बच्चों के लिए सरकार बाल देखभाल संस्थान में रहने की व्यवस्था करेगी। राज्य में ऐसे कुल 59 संस्थान है। साथ ही अनाथ बालिकाओं की शादी के लिए सरकार उनके खातों में 51 हजार रुपए भी जमा कराएगी। जो उन्हें उनकी शादी के वक्त ब्याज के साथ मिलेगा।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बताया कि जो बच्चे हाल फिलहाल स्कूल में पढ़ते है या व्यवसायिक पाठ्यक्रम में शिक्षा ले रहे है। सरकार उन सभी विद्यार्थियों को पढ़ाई के लिए एक-एक टैबलेट देगी।