December 23, 2024

लॉकडाउन में छूट के बाद बाजारों में उड़ रही नियमों की धज्जियां

Faridabad/Alive News : जिले में महामारी अलर्ट सुरक्षित हरियाणा लॉकडाउन में मिली छूट के बाद बाजारों में जमकर भीड़ देखने को मिल रही है। लोग बेखौफ होकर बाजारों में लॉकडाउन नियमों की धज्जियां उड़ा रहे है।

दरअसल, जिले में महामारी अलर्ट सुरक्षित हरियाणा लॉकडाउन के दौरान जिला प्रशासन ने ओड इवन फॉर्मूले के तहत जिले में दुकान खोलने को लेकर 6 घंटे की छूट दी है। लेकिन इस दौरान भारी भीड़ पूरे बाजार में खरीदारी के लिए जमा हो जाती है। बिना रोकटोक लोग वाहनों से आवागमन कर रहे हैं और शारीरिक दूरी की जमकर अवहेलना हो रही है। जिले के लगभग सभी बाजारों में ओड इवन फॉर्मूले के तहत जरूरी सामानों की दुकानों के साथ ही जूता-चप्पल, कपड़ा, श्रृंगार समेत अन्य प्रकार की छोटी-बड़ी दुकानें खुल रही हैं।

बाजार में इस प्रकार के दृश्य परेशान करने वाले हैं। लेकिन न तो आमजनों की तरफ से लापरवाही थम रही है और न ही अधिकारी इसके लिए ठोस कदम उठा रहे हैं। पुलिस प्रशासन इसे रोकने में नाकाम साबित हो रही है। जिला प्रशासन को वक्त की नजाकत को देखते हुए कोई ठोस कदम उठाने की जरूरत है।