November 16, 2024

पुलिस लाइन में रक्तदान शिविर आयोजित, 11 यूनिट ब्लड एकत्रित

Faridabad/Alive News: कोरोना महामारी के इस भयावह समय में जब आमजन रक्तदान करने से घबरा रहे हैं। ऐसे विकट समय में पुलिस के कर्मचारी रक्त की कमी को पूरा करने के लिए रक्तदान करने पहल की है। रक्तदान शिविर का आयोजन पुलिस उपायुक्त डॉ अर्पित जैन की पहल पर ब्लड बैंक रोटरी क्लब ऑफ़ फरीदाबाद सिटी की मदद से किया गया।

रोटरी क्लब ऑफ़ फरीदाबाद सिटी के प्रधान डॉ हेमंत अत्री ने पुलिस उपायुक्त डॉ अर्पित जैन का धन्यवाद करते हुए कहा कि फरीदाबाद पुलिस रक्तदान करने में हमेशा आगे रहती है। कठिन ड्यूटी करने के पश्चात भी पुलिसकर्मी रक्तदान करने से पीछे नहीं हटते और अपने कर्तव्यों के साथ साथ सामाजिक कार्यों में भी बढ़-चढ़कर सहयोग देते हैं। जिसके लिए वह फरीदाबाद पुलिस का तहे दिल से धन्यवाद करते हैं।

File Photo

पुलिस उपायुक्त डॉ अर्पित जैन ने कहा कि हमारे पुलिसकर्मी दिन रात मेहनत करते हैं इसलिए रक्तदान करने से उनके अंदर रक्त का पुनर्निर्माण होगा जिससे उनकी फिटनेस भी बनी रहेगी। इसके साथ ही उन्होंने नागरिकों से भी अपील की कि इस कोरोना महामारी के समय ब्लड बैंक में खून की कमी चल रही है इसलिए उन्हें रक्तदान करने के लिए आगे आना चाहिए ताकि थैलेसीमिया से जूझ रहे बच्चों को समय पर रक्त उपलब्ध करवाकर उनकी जान बचाई जा सके।