November 17, 2024

आशीष मंगला की याद में किया विशाल रक्तदान शिविर आयोजित

Faridabad/Alive News : समाजसेवी आशीष मंगला की याद में आज एनआईटी-2 स्थित लखानी धर्मशाला में सेफ एंड सिक्योर फरीदाबाद और डोनर क्लब मेट्रो अस्पताल के सहयोग से विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 35 लोगों ने रक्तदान किया।

दरअसल, कोरोना संक्रमण के कारण देश में आपातकाल की स्थिती बनी हुई है। इस दौरान गर्भवती महिलाओं और थैलेसीमिया बीमारी से ग्रस्त बच्चों में लगातार रक्त की कमी सामने आ रही है। जिला अस्पतालों में कोरोना आपदा के कारण रक्त की बहुत कमी है। जिसको पूरा करने के लिए जिले के समाजसेवी संस्थाओं द्वारा छोटे- छोटे रक्तदान शिवरों का आयोजन कर मरीजों के लिए रक्त एकत्रित किया जा रहा है। शिविर में मिशन जागृति संस्था के अध्यक्ष विपिन सिंह ने भी रक्तदान दिया।

सेव एंड सिक्योर फरीदाबाद संस्था के संस्थापक राजेश वशिष्ठ ने बताया कि विशाल रक्तदान शिविर आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य गर्भवती महिलाओं और थैलेसीमिया बीमारी से ग्रस्त बच्चों की मदद करना है। क्योंकि कोरोना काल में अस्पतालों में बहुत ज्यादा ब्लड की कमी है। उन्होंने लोगो से अधिक संख्या में यहां आकर रक्तदान करने की अपील की। डोनर क्लब के संस्थापक उमेश अरोड़ा ने भी रक्तदान किया।

वहीं बड़खल विधायिका सीमा त्रिखा ने कहां की हमारी बीके अस्पताल के सीएमओ से बात हुई जिसके बाद पता चला कि अस्पताल में ब्लड की बहुत कमी है। उन्होंने कहा कि इस कमी को पूरी करने के लिए हम सब एकजुट हुए है और नियमों की अवहेलना ना हो, उसके किए छोटे छोटे कैंप का आयोजन करके श्रंखला बद्ध तरीके से काम किया जा रहा है।

आज के कैंप में मुख्य रूप से रक्तदान करने वाले शिबा,कोमल,मनीष, शशिकांत,वैभव, हिमांशु, निखिल, मनीषा, अमित वाधवा, तनु प्रीत, संदीप आधाना, राहुल, सज्जन,नवप्रीत रोहनदीप, पूजा, कमल भाटिया, नवनीत, संदीप सचदेवा, कमल आहूजा, टीना अहूजा, उमेश अरोड़ा, दीपांशु अरोड़ा, विनोद, कृष्ण कुमार करण, विपिन कुमार शर्मा, दिनेश भाटिया, राजेश गुप्ता, अनीश कुमार भाटिया, महेंद्र पाल भाटिया, प्रदीप सिंह, राहुल कालरा, पवन भारद्वाज, कृतिका भाटिया, दीपिता

कैंप में पार्षद मनोज नस्वा, भाजपा नेत्री रेनू  भाटिया, राधे श्याम भाटिया, दीपक प्रसाद राजेश वशिष्ठ बिल्लू, शशि कांत, हनीश भाटिया, अमित वधवा, कृष्ण करन,भारत, सुनील मस्ता, विकास गुप्ता, संदीप चन्दन, प्रदीप, अश्वनी, सोनू चौधरी,  आशा भाटिया, मिशन  जागृति से प्रवेश मालिक और उनकी पूरी टीम, बन्नूवाल वेलफेयर ग्रुप से राकेश भाटिया रेनू राजन भाटिया, संजीव ग्रोवर, महेश बागा, सुशिल भाटिया, संजय अरोरा, दधीचि देहदान समिति से विकास भाटिया, संजीव गुप्ता,  इत्यादि ने अपना पूरा सहयोग किया